उदय शंकर किससे संबंधित है?

(A) नृत्य
(B) गाना
(C) संगीत
(D) तलवार बाजी

Answer : नृत्य

Explanation : उदय शंकर नृत्य से संबंधित है। राजस्थान के उदयपुर में जन्मे उदयशंकर प्रख्यात कथक एवं बेले नर्तक रहे है। 8 दिसंबर, 1900 में जन्में उदय शंकर को भारत में 'आधुनिक नृत्य के जन्मदाता' के रूप में भी जाना जाता है। उन्होंने ताण्डव नृत्य, शिव-पार्वती, लंका दहन, रिदम ऑफ़ लाइफ़, श्रम और यंत्र, रामलीला और भगवान बुद्ध नाम से नवीन नृत्यों की रचना की थी। इनमें वेशभूषा, संगीत, संगीत-यंत्र, ताल और लय आदि चीजें उन्हीं के द्वारा आविष्कृत थीं। भारत सरकार ने उन्हें वर्ष 1971 में 'पद्मविभूषण' और 1975 में विश्वभारती ने 'देशीकोत्तम सम्मान' से सम्मानित किया। उनका निधन 26 सितंबर, 1977 को कोलकाता में हुआ।
Related Questions
Web Title : Uday Shankar Kisse Sambandhit Hai