विद्युत का सबसे अच्छा सुचालक कौन सा है?

(A) शुष्क वायु
(B) कागज
(C) मिट्टी का तेल
(D) ग्रेफाइट

Question Asked : [SSC CPO Sub Insp Exam 05-09-2004]

Answer : ग्रेफाइट

विद्युत का सबसे अच्छा सुचालक ग्रेफाइट है। बहुत से औद्योगिक प्रक्रमों विशेषकर सेल विद्युत भ​ट्टिसरें तथा विद्युत लेपन में ग्रेफाइट का उपयोग इलेक्ट्रोड बनाने में किया जाता है। ग्रेफाइट शब्द ग्रीक शब्द ग्रेफो से लिया गया है जिसका अर्थ है मैं लिखता हूँ अर्थात् इसके द्वारा कागज पर निशान बनाया जा सकता है। ग्रेफाइट कार्बन का एक बहुरूप है। काले भूरे रंग का यह अधातु सिंहल, साइबेरिया, अमेरिका के केलिफोर्निया, कोरिया, न्यूजीलैण्ड तथा इटली में पाया जाता है। इसमें एक विशेष प्रकार की चमक पायी जाती है एवं यह विद्युत तथा ताप का सुचालक होता है। इसका आपेक्षिक घनत्व 2.25 है। यह 7000C पर जलकर कार्बन डाई-आक्साइड बनाता है।
Tags : भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vidyut Ka Sabse Accha Suchalak Kaun Sa Hai