विजयनगर के शासकों ने अपने आप को क्या कहा?

(A) श्री विरूपाक्ष
(B) हिन्दू सूरतराणा
(C) सूल्तान
(D) विरूपाक्ष शासक

Answer : हिन्दू सूरतराणा

विजयनगर के शासकों ने अपने आप को 'हिन्दू सूरतराणा' कहा। विजयनगर के शासक देवताओ से अपने गहन सम्बन्धों के संकेतक के रूप में विरुद हिन्दू सूरतराणा का प्रयोग करते थे। यह अरबी भाषा के सुल्तान शब्द का संस्कृत अनुवाद था। इसका शाब्दिक रूप से अर्थ होता है 'हिन्दु सुल्तान'। विजयनगर के शासक भगवान विरूपाक्ष की ओर से शासन करने का दावा करते थे।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी कौन क्या है
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vijaynagar Ke Shasako Ne Apane Aap Ko Kya Kaha