विश्व सुन्दरी खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?

(A) रीता फारिया
(B) ऐश्वर्या राय
(C) प्रियंका चोपड़ा
(D) सुष्मिता सेन

reita-faria
Question Asked : MP Police Constable (General Duty) Exam 2017

Answer : रीता फारिया पॉवेल (Reita Faria Powell)

मुंबई में पैदा हुई रीता फारिया पॉवेल मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय और एशियाई मूल की महिला हैं। 1966 में मिस वर्ल्ड बनने के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करने से इनकार कर दिया। रीटा डॉक्टर बनने वाली दुनिया की पहली मिस वर्ल्ड भी हैं। वे मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भी बतौर जज शामिल हो चुकी हैं।
Tags : प्रथम महिला विश्व सुन्दरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Who Was The First Indian Woman To Win The Miss World Title