बाईसवें तीर्थंकर कौन थे?

(A) पार्श्वनाथ
(B) ऋषभ
(C) अरिष्टनेमी
(D) नेमिनाथ

Answer : अरिष्टनेमी

Explanation : बाईसवें तीर्थंकर का नाम अरिष्टनेमी था। जैन धर्म के 24 तीर्थकर हुए हैं- 1. ऋषभदेव, 2. अजितनाथ, 3. सांबनाथ, 4. अभिनंदन, 5. सुमतिनाथ, 6. पद्यप्रभ, 7. सुपार्श्वनाथ, 8. चंद्रप्रभ, 9. सुविधिनाथ, 10. शीतलनाथ, 11. श्रेयांशनाथ, 12. वासुपूज्य, 13. विमलनाथ, 14. अनंतनाथ, 15. धर्मनाथ, 16. शांतिनाथ, 17. कुंथुनाथ, 18. अरिनाथ, 19. मल्लिनाथ, 20. मुनिसुव्रतनाथ, 21. नेमिनाथ, 22. अरिष्टनेमि, 23. पार्श्वनाथ और 24. महावीर। बता दे कि जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव थे, जिन्हें जैन धर्म का प्रवर्तक माना जाता था। जिनका जन्म अयोध्या में हुआ था और उनका शरीर त्याग कैलाश पर्वत पर हुआ। जैन तीर्थंकर ऋषभदेव' तथा 'अरिष्टनेमि' का उल्लेख ऋग्वेद में मिलता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : 22 Tirthankar Kaun The