बुद्ध के अवशेषों को लेकर विवाद का विवरण सर्वप्रथम किसमें मिलता है?

(A) मिलिन्दपन्ह में
(B) मज्झिम निकाय में
(C) महापरिनिब्बान सुत्त में
(D) ज्ञानप्रस्थान सूत्र में

Answer : महापरिनिब्बान सुत्त में

Explanation : विभिन्न स्थानों का भ्रमण करते हुए बुद्ध मल्लों की राजधानी पावा पहुंचे। यहाँ चुंद नामक लुहार की आम्रवाटिका में ठहरे। उसने बुद्ध को भोजन दिया, जिससे उन्हें रक्तातिसार हो गया और भयानक पीड़ा उत्पन्न हुई। इस वेदना को सहन करते हुए वे कुशीनारा पहुंचे, यही 483 ई.पू. में 80 वर्ष की आयु में उन्होंने प्राण त्याग दिये। इसे बौद्ध ग्रंथों में 'महापरिनिर्वाण' कहा गया है। मल्लों ने अत्यंत सम्मानपूर्वक उनका अंत्येष्टि संस्कार किया। उनकी शरीर धातु के आठ भाग किये गये तथा प्रत्येक पर स्तूप बनवाये गये। महापरिनिब्बान सुत्त में बुद्ध की शरीर-धातु के दावेदारों के नाम इस प्रकार मिलते हैं–1. पावा तथा कुशीनारा के मल्ल 2. कपिलवस्तु के शाक्य 3. वैशाली के लिच्छवि 4. अलकप्प के बुलि 5. रामगाम के कोलिय 6. पिप्पलिवन के मोरिय 7. वेठद्वीप के ब्राह्मण 8. मगधराज अजातशत्रु।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Buddh Ke Avasheshon Ko Lekar Vivad Ka Vivran Sarvapratham Kisme Milta Hai