दशमलव प्रणाली के आधार पर सेना का गठन किया था?

(A) मोहम्मद बिन तुगलक ने
(B) अलाउद्दीन खिलजी ने
(C) अकबर ने
(D) बलबन ने

Question Asked : [Jharkhand PSC (Pre) GS Ist 2008]

Answer : अलाउद्दीन खिलजी ने

दशमलव प्रणाली के आधार पर सेना संगठन सर्वप्रथम अलाउद्दीन खिलजी ने किया था। एक सुसंगठित सेना अलाउद्दीन की विजय आकांक्षाओं की पूर्ति एवं उसकी निरंकुशता को बनाए रखने के लिए आवश्यक थी अत: अलाउद्दीन खिलजी ने सेना के पुनर्गठन में विशेष दिलचस्पी थी। अलाउद्दीन ने केंद्रीयकरण किया और एक स्थायी सेना की व्यवस्था की। फरिश्ता के अनुसार, इस सेना में 4, 75, 000 सुसज्जित एवं वर्दीधारी घुड़सवार थे। सेना को संख्या के आधार पर (दस हजारा, हजार, सौ, दस इत्यादि) विभिन्न टुकड़ियों में बांटकर उन्हें खानों, मालिकों, अमीरों, सिपहसालारों इत्यादि के अंतर्गत रखा गया। सैनिकों की कुशलता एवं उनके पास घोड़ों के आधार पर नकद वेतन दिया जाता था। एक घोड़ा रखने वाले सवार को 'एक अस्पा' और दो घोड़ो वाले को 'दो अस्पा' कहा जाता था। एक सैनिक का वेतन 234 टंका प्रतिवर्ष था। एक अतिरिक्त घोड़े के लिए उसे 78 टंका अतिरिक्त भत्ता मिलता था। उसने दाग (घोड़े को दागना) चेहरा (सैनिकों का हुलिया) का प्रचलन किया।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Dashamlav Pranali Ke Aadhar Par Sena Ka Gathan Kiya Tha