लोहागढ़ किले का निर्माण किसके द्वारा कराया गया?

(A) गुरु हरगोविंद
(B) गुरु तेग बहादुर
(C) गुरु गोविंद सिंह
(D) बंदा बहादुर

Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2006]

Answer : बंदा बहादुर

लोहगढ़ किले का निर्माण बंदा बहादुर द्वारा करवाया गया था। बंदा बहादुर ने 'सच्चा बादशाह' की उपाधि धारण की थी और गुरु गोविंद सिंह के बाद मुगलों के विरुद्ध सिखों का धर्मयुद्ध के लिए आह्रान किया। पहले उसने सरहिंद को अपनी प्रधान छावनी बनाया था किंतु 1710 ई. में मुगल बादशाह बहादुरशाह के सुधौरा तक पहुचं जाने के कारण उसने लोहगढ़ मे अपनी प्रधान छावनी बना ली थी। यह स्थान मुखीसपुर का एक किला था और सधौरा से 12 मील उत्तर-पूर्व में था। उसने यहां राजा बनकर अपने नाम के सिक्के चलाये। बहादुरशाह ने लोहगढ़ का घेरा डाला किंतु सिखों ने कड़ा मुकाबला करके अपने साहस से किले को बचा लिया। किंतु अंतत: मुगल सेना ने लोहगढ़ पर अधिकार कर लिया, बंदा दुर्ग के पतन से पूर्व ही भाग गया।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Lohagarh Kile Ka Nirman Kiske Dwara Karaya Gaya