गदर पत्रिका का पहला अंक किस भाषा में प्रकाशित हुआ था?

(A) अंग्रेजी
(B) उर्दू
(C) हिन्दी
(D) बंगाली

Answer : उर्दू

Explanation : गदर पत्रिका का पहला अंक उर्दू भाषा में प्रकाशित हुआ था। इसका पहला अंक 1 नवंबर, 1913 को छापा गया। जो बाद में अंग्रेजी, मराठी और पंजाबी में भी प्रकाशित होता था। गदर पत्रिका के कारण ही इस आंदोलन का नाम 'गदर आंदोलन' पड़ा। बता दे कि अमेरिका में क्रांतिकारियों को संगठित करने का कार्य लाला हरदयाल और भाई परमानंद ने किया। लाल हरदयाल ने केलीफोर्निया राज्य के यूलो नामक नगर में 10 मई, 1913 ई. को गदर पाटी की स्थापना की। गदर पार्टी ने अंग्रेजी राज का 14 सूत्रीय कच्चा चिट्ठा छापा, जो अंग्रेज कुशासन के बारे में बताता था।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Gadar Patrika Ka Pahla Ank Kis Bhasha Mein Prakashit Hua Tha