तारकशी के लिए कौनसा स्थान प्रसिद्ध है?

(A) नाथद्वारा
(B) चित्तौड़गढ़
(C) बाड़मेर
(D) उदयपुर

Answer : नाथद्वारा

Explanation : तारकशी के आभूषण के लिये राजस्थान का नाथद्वारा (राजसमंद) स्थान प्रसिद्ध है। चांदी के पतले तारों से आभूषण बनाने की कला ताराकशी कला कहलाती है। तारकशी कला राजस्थान की प्रसिद्ध हस्तकलाओं में से एक है। तारकशी कला का इस्तेमाल ज़ेवरों के डिब्बे, नाम पट्टिका इत्यादि वस्तुओं के सजावट में होता है। इसके साथ-साथ तारकशी की अद्भुत कला का इस्तेमाल दरवाजों के पैनल, ट्रे व लैम्प, संदूक, मेज़, फूलदान इत्यादि सजावटी वस्तुओं में भी होता है। इस कला के लिए आमतौर पर शीशम की लकड़ी का इस्तेमाल होता है। लकड़ी में धातु के तार जड़ने का कार्य श्रमसाध्य माना जाता है तथा इसे सिर्फ कुशल कारीगरों द्वारा ही किया जा सकता है। इसमें पहले कागज से लकड़ी के टुकड़े पर डिजाइन को उकेरा जाता है, फिर उस डिजाइन में पीतल, तांबे या चांदी के तार हथौड़े की मदद से जड़े जाते हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Tarkashi Ke Liye Konsa Sthan Prasiddh Hai