अजंता और एलोरा गुफा कहां स्थित है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) राजस्थान
Explanation : गुप्तकालीन गुफाएं अजंता और एलोरा महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में स्थित हैं। अजन्ता में कुल 29 गुफाएं हैं जिसमें 4 चैत्य और शेष विहार हैं। अजन्ता की गुफाओं को 1819 ई. में मद्रास रेजीमेंट ने खोजा था। अध्ययन 1824 ई. में अलेक्जेण्डर कर्निघम महोदय ने किया था। एलोरा की गुफा में 10 चैत्यगृह हैं ये चैत्यगृह शिल्प देवता विश्वकर्मा को समर्पित हैं।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : आधुनिक इतिहास, इतिहास प्रश्नोत्तरी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams