अजातशत्रु का दूसरा नाम क्या था?
(A) कुणिक
(B) अंगराज
(C) कालाशोक
(D) अशोक
Explanation : अजातशत्रु का दूसरा नाम कुणिक था। 'अजातशत्रु' (492 ई पू से 461 ई पू) मगध का सम्राट था, जोकि अपने पिता 'बिम्बिसार' को जेल में डालकर सत्ता पर काबिज हुआ था, उसकी मां का नाम वैदेही था। अपने शासनकाल के दौरान वह विस्तार की आक्रामक नीति का पालन करता रहा इस तरह वह काशी और कोशल की तरफ उन्मुख हुआ इसकी वजह से मगध और कोशल के बीच लंबे काल तक अशांति विद्यमान रही कोशल राजा ने अजातशत्रु से अपनी पुत्री का विवाह कर दिया और उसे काशी देकर शांति स्थापित की, अजातशत्रु ने वैशाली के लिक्षवियों के खिलाफ युद्ध की घोषणा की और वैशाली गणतंत्र पर विजय प्राप्त की यह युद्ध सोलह वर्षों तक जारी रहा।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन इतिहास
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams