अजातशत्रु किसका पुत्र था?

(A) कुणिक
(B) बिम्बिसार
(C) कालाशोक
(D) अशोक

Answer : बिम्बिसार

Explanation : अजातशत्रु बिम्बिसार का पुत्र था। उसने अपने पिता को जेल में डालकर सत्ता काबिज की। उसकी मां का नाम वैदेही था उसके बचपन का नाम 'कुणिक' था, अपने शासनकाल के दौरान वह विस्तार की आक्रामक नीति का पालन करता रहा इस तरह वह काशी और कोशल की तरफ उन्मुख हुआ इसकी वजह से मगध और कोशल के बीच लंबे काल तक अशांति विद्यमान रही कोशल राजा ने अजातशत्रु से अपनी पुत्री का विवाह कर दिया और उसे काशी देकर शांति स्थापित की, अजातशत्रु ने वैशाली के लिक्षवियों के खिलाफ युद्ध की घोषणा की और वैशाली गणतंत्र पर विजय प्राप्त की यह युद्ध सोलह वर्षों तक जारी रहा।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन इतिहास
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ajatshatru Kiska Putra Tha