अखिल भारतीय खिलाफत सम्मेलन का अध्यक्ष किसे चुना गया?
(A) महात्मा गांधी
(B) मुहम्मद अली जिन्ना
(C) मौलाना शौकत अली
(D) मोती लाल नेहरू
Explanation : वर्ष 1919 में अखिल भारतीय खिलाफत सम्मेलन के अध्यक्ष महात्मा गांधी थे। इंग्लैण्ड के प्रधानमंत्री लॉयड जॉर्ज ने प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान यह घोषणा की थी कि तुर्की की अखण्डता बरकरार रखी जाएगी परंतु 1918 की युद्ध विराम संधि में तुर्की का बंटवारा कर दिया गया। जिसके विरोध में 1918-19 में भारतीय मुसलमानों (अली बंधु, शौकत अली व मुहम्मद अली) में खिलाफत आंदोलन ने जोर पकड़ा। मौलाना आजाद, हकीम अजमल खां तथा हसरत मोहानी के नेतृत्व में सितंबर, 1919 में एक खिलाफत समिति गठित की गई। गांधी जी ने खिलाफत आंदोलन का समर्थन किया। नवम्बर 1919 में दिल्ली में हुए ऑल इंडिया खिलाफत सम्मेलन का अध्यक्ष गांधी जी को चुना गया। इन्होंने खिलाफत के प्रश्न पर असहयोग आंदोलन आरंभ करने की धमकी दी और 1920 में खिलाफत के समर्थन में असहयोग आंदोलन आरंभ कर दिया।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : आधुनिक इतिहास, इतिहास प्रश्नोत्तरी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams