अमीर खुसरो ने किसके विकास में अग्रणी भूमिका निभाई?

Amir Khusrow played a major role in the development of

(A) ब्रजभाषा
(B) अवधी
(C) खड़ी बोली
(D) भोजपुरी

Question Asked : UPPCS 2002

Answer : खड़ी बोली

अमीर खुसरो ने खड़ी बोली के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई। अमीर खुसरो का जन्म् 1223 ई. में पटियाली (कासगंज) में हुआ था। वह फारसी भाषा के महान कवि व इतिहासकार थे। उन्होंने हिन्दी (हिन्दवी) में भी रचनाएं की थीं। वह अपने को भारतीय तोता (तोता-ए-हिन्द) कहते थे। उन्हें हिन्दी खड़ी बोली का जनक माना जाता है। अमीर खुसरो शेख निजामुद्दीन औलिया के शिष्य थे। वह गयासुद्दीन बलवन के पुत्र मुहम्मद सुल्तान, अवध के सूबेदार अमीर अली, कुतुब मुबारक शाह, सुल्तान जलालुद्दीन खिलजी व सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के दरबार में रहे थे।
Tags : सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Amir Khusro Ne Kiske Vikas Me Agrani Bhumika Nibhai