पृथ्वी से मंगल ग्रह की दूरी कितनी है?

What Is the Distance Between Earth and Mars?

(A) 45.6 मिलियन किलोमीटर
(B) 54.6 मिलियन किलोमीटर
(C) 56.4 मिलियन किलोमीटर
(D) 58.4 मिलियन किलोमीटर

Question Asked : UPSSSC Yuva Kalyan Adhikari Exam 2018

Answer : 54.6 मिलियन किलोमीटर

पृथ्वी से मंगल ग्रह की दूरी 54.6 मिलियन किलोमीटर है। इसे लाल ग्रह कहा जाता है, इसका रंग लाल आयरन आॅक्साइड के कारण है। थ्वी की तरह, मंगल भी एक स्थलीय धरातल वाला ग्रह है। इसका वातावरण विरल है। यह अपनी धुरी पर 24 घंटे में एक बार पूरा चक्कर लगाता है। वही सूर्य की परिक्रमा करने में इसे 687 दिन लगते हैं। सौरमंडल का सबसे बड़ा ज्वालामुखी ओलिपस मेसी एवं सौरमंडल का सबसे ऊंचा पर्वत निक्स ओलम्पिया जो माउंट एवरेस्ट से तीन गुना अधिक ऊंचा है, इसी ग्रह पर स्थि​त है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, RPSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Prithvi Se Mangal Grah Ki Doori Kitni Hai