अंग्रेजों ने अपना पहला व्यापारिक केंद्र कहाँ स्थापित किया?

(A) Calcutta/कलकत्ता
(B) Surat/सूरत
(C) Bombay/बंबई
(D) Karnataka/कर्नाटक

Answer : सूरत

Explanation : अंग्रेजों ने अपना पहला व्यापारिक केंद्र सूरत में स्थापित किया। 1600 ई. के चार्टर एक्ट द्वारा ब्रिटेन की रानी एलिजाबेथ ने एक व्यापारिक कंपनी-'द गवर्नर एण्ड कंपनी ऑफ मर्चेण्ट ऑफ लंदन ट्रेडिंग इन टू द ईस्ट इंडीज' की स्थापना की। भारत में व्यापारिक गतिविधियों को प्रारंभ करने के उद्देश्य से कैप्टन विलियम हॉकिन्स को तत्कालीन मुगल बादशाह जहांगीर के दरबार में इसलिए भेजा गया जिससे अंग्रेजों को सूरत में एक फैक्ट्री खोलने तथा भारत में व्यापार करने की आज्ञा मिल सकें। 1609 ई. में हंकिन्स जहांगीर के दरबार में पहुँचा किन्तु उसे अपने कार्य में सफलता नहीं मिल सकी। यद्यपि जहाँगीर ने हंकिन्स को 400/400 का मनसब प्रदान किया था। 1613 ई. में जहाँगीर ने एक फरमान द्वारा सूरत में फैक्ट्री खोलने की आज्ञा प्रदान कर दी।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, RRB, NTC Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Angrejon Ne Apana Pahala Vyaparik Kendra Kahaan Sthapit Kiya