अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ की स्थापना कब हुई थी?

(A) 26 मई 2001
(B) 28 मई 1961
(C) 26 मई 1969
(D) 17 मई 1865/span>

Answer : 17 मई 1865

Explanation : अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) की स्थापना 17 मई 1865 को हुई थी। इसकी स्थापना पहले वर्ष 1865 में पेरिस, फ्रांस में 'अंतरराष्ट्रीय टेलीग्राफ संघ' के रूप में हुई थी। वर्ष 1932 में मैड्रिड (स्पेन) में अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार समझौता' पारित हो जाने के बाद वर्ष 1934 में इसका नाम बदलकर 'अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (International Telecommunication Union)' किया गया। इसको वर्ष 1947 में संयुक्त राष्ट्र का 'विशिष्ट अभिकरण' (Specialized Agency) बनाया गया। अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ के प्रमुख कार्य कई है, जिनमें से प्रमुख कार्य हैं–

1. 'अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ' (ITU) दूरसंचार के क्षेत्र में सभी प्रकार के अंतरराष्ट्रीय सहयोग को कायम करता है तथा उनका विस्तार करता है।
2. संघ दूरसंचार प्रणालियों को अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का रूप देकर आपस में जोड़ने के मानक भी निर्धारित करता है।
3. संघ अंतरिक्ष तरंगों के इस्तेमाल संबंधी नियमों और संधियों को स्वीकृति देता है तथा भू-स्थिर उपग्रह कक्षा के इस्तेमाल के नियम भी स्वीकृत करता है। 'अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ' का सर्वोच्च प्रशासन तंत्र 'प्लेनिपोटेंशनली कॉन्फ्रेंस (Planypotentionaly Conference)' है, जिसकी 4 वर्ष में एक बार बैठक होती है। यह 46 सदस्यीय 'प्रशासनिक परिषद्' को चुनती है, जो प्रमुख दूरसंचार नीतियों पर प्रतिवर्ष अपनी बैठक में विचार करती है। अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ' का प्रमुख महासचिव (General Secretary) कहलाता है।
Tags : अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Antarrashtriya Doorsanchar Sangh Ki Sthapna Kab Hui Thi