वर्तमान में फिलीपींस के राष्ट्रपति कौन हैं 2023

(A) रोड्रिगो दुतेर्ते
(B) रीवेन रिवलिन
(C) बोंग बोंग मार्कोस जूनियर
(D) पॉल कागमे

Answer : बोंग बोंग मार्कोस जूनियर (Bongbong Markos Jr.)

Explanation : वर्तमान में फिलीपींस के राष्ट्रपति बोंग बोंग मार्कोस जूनियर (Bongbong Markos Jr.) हैं। फिलीपींस के पूर्व तानाशाह शासक फर्डिनांड मार्कोस के पुत्र मार्कोस जूनियर ने देश के नए राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार 30 जून, 2022 को संभाला है। उनके यह कार्यभार संभालने के अवसर पर आयोजित समारोह में भारत के विदेश राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विशेष दूत के रूप में शामिल हुए। ज्ञातव्य है कि बोंग बोंग के पिता फर्डिनांड मार्कोस सीनियर ने 1965 से 1986 तक देश में राज किया था। उनके तानाशाही शासन को देश में धन की लूट तथा मानवाधिकारों के खुले उल्लंघन के लिए याद किया जाता है। जन विद्रोह भड़कने पर अपने परिवार के साथ 1986 में उन्हें देश छोड़कर भागना पड़ा था। उस समय बोंग बोंग मार्कोस जूनियर 26 वर्ष के थे। 5 वर्ष तक विदेश में रहने के पश्चात 1991 में मार्कोस परिवार स्वदेश लौटा था। हाल ही के वर्षों में सोशल मीडिया पर धुआंधार प्रचार अभियान चलाकर मार्कोस जूनियर ने नई पीढ़ी के मन में अपनी छवि बनाने में सफलता प्राप्त की तथा 9 मई, 2022 के राष्ट्रपति चुनाव में अपनी पीएफपी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में 58.8 प्रतिशत मत प्राप्त करके निर्वाचित हुए। उनकी निकटतम प्रतिद्वन्द्वी निवर्तमान उपराष्ट्रपति लेनी रॉब्रैडो (Leni Robredo), जिन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था, को 27.9 प्रतिशत मत इस चुनाव में प्राप्त हुए। संवैधानिक प्रावधानों के तहत् रॉड्रिगो ड्यूटर्टे (Rodrigo Duterto) जो 2016 से राष्ट्रपति थे, दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव नहीं लड़ सकते थे। उनकी पुत्री सारा ड्यूटर्ट ने उपराष्ट्रपति का चुनाव लड़ा जिसमें वह विजयी भी रही हैं।
Tags : कौन क्या है फिलीपींस राष्ट्रपति
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vartman Mein Philippines Ke Rashtrapati Kaun Hai