आयन मंडल की ऊंचाई कितनी है?

(A) 50 किमी तक
(B) 640 किमी तक
(C) 850 किमी तक
(D) 980 किमी तक

Answer : 640 किमी तक

Explanation : आयन मंडल की ऊंचाई 640 किमी तक है यानि मध्यमंडल के ऊपर 80 से 640 किमी तक आयनमंडल (Ionosphere) का विस्तार होता है। आयनमंडल, तापमंडल का सबसे निचला भाग है। इसमें विद्युत आवेशित कणों की अधिकता होती है। इसी भाग में विस्मयकारी विद्युतीय व चुंबकीय घटनाएँ घटित होती हैं, तथा ब्रह्मांड किरणों (Cosmic Rays) का परिलक्षण होता है। रेडियो तरंगें इसी मंडल से परावर्तित होकर संचार को संभव बनाती हैं। यदि यह मंडल न होता, तो रेडियो तरंगें भूतल पर न आकर आकाश में असीमित ऊँचाई तक चली जाती।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ayan Mandal Ki Unchai Kitni Hai