अजीम प्रेमजी की कुल संपत्ति कितनी है?

How much is Azim Premji net worth

(A) 550 करोड़ डॉलर
(B) 620 करोड़ डॉलर
(C) 755 करोड़ डॉलर
(D) 890 करोड़ डॉलर

Answer : 620 करोड़ डॉलर

अजीम प्रेमजी की कुल संपत्ति 620 करोड़ डॉलर है। उनका जन्म 24 जुलाई 1945 को मुंबई में हुआ था और उनके पिता को बर्मा के चावल कारोबारी के तौर पर राइस किंग की ख्याति प्राप्त थी। उनकी पत्नी का नाम यासमीन है और उनके दो बेटे रिशाद और तारिक हैं। रिशाद उनकी आईटी कंपनी में चीफ स्ट्रेटजी ऑफिसर के बतौर काम करते हैं। अजीम की पसंदीदा कारों की बात करें तो फोर्ड स्कॉर्ट उनकी पहली पसंदीदा कार रही। टोयोटा सिडान और टोयोटा कोरोला जैसी दुनिया की बेस्ट सैलिंग कार व मर्सिडीज भी उनकी फेवरेट रही हैं। लेकिन वक्त पड़ने पर सामान्य लोगों की तरह सफर करने पर भी वे गुरेज नहीं करते। अजीम और उनका परिवार बैंगलुरु में रहता है। विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी की अगुवाई में विप्रो लिमिटेड, विप्रो इंटरप्राइजेस लिमिटेड और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा मिलकर 1125 करोड़ रुपए के योगदान की बात सामने आई है। इस तरह वे कोरोना महामारी के इस काल में दुनिया के तीसरे बड़े दानी के रूप में उभरे हैं। आंकड़ों से समझें तो 30 लाख भारतीयों की कुल संपत्ति के बराबर है, प्रेमजी की दान की गई संपत्ति।
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Azim Premji Ki Sampatti Kitni Hai