सूअर के शरीर में कितनी हड्डियां होती हैं? – Suar Ke Sharir Me Haddiya

(A) ​123 हड्डियां
(B) 213 हड्डियां
(C) 223 हड्डियां
(D) एक भी हड्डी नहीं होती

Answer : 223 हड्डियां (Individual Bones)

Explanation : सूअर के शरीर में 223 हड्डियां होती हैं, लेकिन यह हड्डियां मनुष्यों की तरह कठोर न होकर मुलायम हड्डियां होती है। जिससे शरीर कड़ा बना रहता है। इनकी खाल दूसरे खुर वाले प्राणियों की तुलना में बहुत मोटी होती है और इनके शरीर जो थोड़े बहुत बाल रहते हैं जो बहुत कड़े होते हैं। इनका थूथन आगे की ओऱ चपटा रहता है जिसके भीतर मुलायम हड्डी का एक चक्र सा रहता है जिसके सहारे ये जमीन खोद डालते हैं और भारी-भारी पत्थरों को आसानी से उलट देते हैं। इनका मुख्य भोजन शाकाहारी और मांसाहारी दोनों है। ये कीड़े-मकोड़े और छोटे सरीसृपों को भी खा लेते हैं। कुछ पालतू सुअर मल भी खाते हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Suar Ke Sharir Mein Kitni Haddiyan Hoti Hai