बाण-माता किस राजपरिवार की कुलदेवी है?

(A) मेवाड़
(B) बीकानेर
(C) जोधपुर
(D) जयपुर

Question Asked : Deputy Commandant Exam 2020

Answer : मेवाड़

Explanation : बाण-माता मेवाड़ राजपरिवार की कुलदेवी है। श्री बाण माता जी (Shri Baan Mata Ji) या श्री बायण माताजी मेवाड के सूर्यवंशी गहलोत और सिसोदिया राजवंश की कुलदेवी है। बाण माता जी को सैनिक क्षत्रिय माली समाज के गहलोत गौत्र के भी अपनी कुलदेवी के रूप में पूजते हैं। बाण माता जी का मंदिर चितौड़गढ़ दुर्ग में स्थित है, बाण माताजी को गुजरात से लाये थे वहाँ उनको श्री ब्रह्माणी माता के नाम से पूजा जाता है चित्तौड़गढ़ मंदिर मैं आरती व देखभाल का कार्य पालीवाल ब्राह्मण परिवार द्वारा किया जाता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Baan Mata Kis Raj Parivar Ki Kuldevi Hai