बैड बैंक (Bad Bank) के एमडी और सीईओ कौन है?

(A) पद्मकुमार माधवन नायर
(B) नटराजन सुंदर
(C) पीयूष गोयल
(D) निर्मला सीतारमण

Answer : नटराजन सुंदर

Explanation : बैड बैंक (Bad Bank) के एमडी और सीईओ नटराजन सुंदर है। नेशनल एसेट्स रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (एनएआरसीएल) ने 31 मई को बताया कि नटराजन सुंदर ने 6,000 करोड़ रुपये की पूंजी वाले बैड बैंक के एमडी और सीईओ का पदभार ग्रहण कर लिया है। केनरा बैंक के नेतृत्व वाले इस बैंक के बोर्ड में दो स्वतंत्र निदेशकों को भी शामिल किया गया है। बैड बैंक के सीईओ बनने से पहले सुंदर एसबीआइ के उप प्रबंध निदेशक और चीफ क्रेडिट आफिसर थे। वह 30 अप्रैल, 2022 को सेवानिवृत्त हुए।

बैड बैंक (Bad Bank) क्या है?
बैंकों की संस्था इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) ने 12 मई 2022 को वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक को देश में एक 'बैड बैंक' की स्थापना का प्रस्ताव दिया था। जिसके लिए आईबीए ने सरकार से 10,000 करोड़ रुपये की शुरुआती पूंजी की भी मांग की। बैड बैंक का उद्देश्य असल में एक थर्ड पार्टी होगा जो बैंकों के बैड लोन यानी फंसे कर्ज खरीद लेगा और उसकी वसूली खुद करेगा। इस तरह बैंक अपने बहीखाते को साफ-सुथरा करेंगे और बैड बैंक फायदा कमाएगा। इसे देश के वित्तीय तंत्र में बढ़ते नॉन परफॉर्मिंग एसेट (NPAs) के लिए इसे संकटमोचक या रामबाण इलाज की तरह देखा जा रहा है।

भारत में एक बैड बैंक बनाने का आइडिया सबसे पहले साल 2016-17 के इकोनॉमिक सर्वे में आया था। तब यह कहा गया था कि सार्वजनिक बैंकों के एनपीए की समस्या से निपटने के लिए एक पब्लिक सेक्टर रीहैबिलेशन एजेंसी (PARA) बनानी चाहिए। इस विचार के साथ ही बैड बैंक ने बीजरूप लिया। इसे बैड बैंक 1.0 कह सकते हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bad Bank Ke Md Ceo Kon Hai