बनावट के आधार पर शब्द के कितने भेद होते हैं?

(A) चार भेद
(B) दो भेद
(C) तीन भेद
(D) सात भेद

Answer : तीन भेद

Explanation : बनावट के आधार पर शब्द के तीन भेद होते हैं – रूढ़ शब्द, यौगिक शब्द और योग रूढ़ि। 1. रूढ़ शब्द – जिन शब्दों के खंड सार्थक न हों, उन्हें रूढ़ कहते हैं, जैसे - नाक, कान, पीला, झट पर। यहाँ प्रत्येक शब्द के खंड जैसे, 'ना' और 'क', 'का' और 'न' अर्थहीन 2. यौगिक शब्द – ऐसे शब्द, जो दो शब्दों के मेल से बनते हैं और जिनके खंड सार्थक होते हैं, यौगिक कहलाते हैं। जैसे – विद्यालय, जलाशय, सभा भवन, 3. योग रूढ़ि – ऐसे यौगिक शब्द जो सामान्य अर्थ को छोड़कर विशेष अर्थ बताते हैं। उदाहरण - चंद्रशेखर, जलज, लंबोदर
Tags : सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Banawat Ke Aadhar Par Shabd Ke Kitne Bhed Hote Hain