बाणगंगा नदी का उद्गम स्थल कहां है?

(A) बैराठ की पहाड़ियों से
(B) जनापाव पहाड़ी से
(C) गोमत ताल से
(D) मुस्टोंग हिमनद से

Answer : बैराठ की पहाड़ियों से

Explanation : बाणगंगा नदी का उद्गम स्थल जयपुर में बैराठ की पहाड़ियों से है। इसे रुण्डित नदी (Beheaded River), अर्जुन की गंगा व ताला नदी कहते है। इसके किनारे बैराठ सभ्यता विकसित है। यह राजस्थान की दूसरी नदी है जो अपना जल सीधा यमुना में डालती है। जयपुर जिले की बैराठ पहाड़ियों से निकलकर यह नदी भरतपुर में बहती हुई आगरा के निकट फतेहाबाद में यमुना नदी में मिल जाती है। इस नदी पर रामगढ़ के निकट एक बाँध बनाकर जयपुर शहर को पेयजल आपूर्ति की जा रही है।
Tags : बाणगंगा नदी भारत की नदियाँ भूगोल प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Banganga Nadi Ka Udgam Sthal Kaha Hai