बेगम समरू ने एक अति प्रसिद्ध चर्च का निर्माण करवाया?
(A) माउंट आबू में
(B) नैनीताल में
(C) सरधना में
(D) कानुपर में
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2012]
बेगम समरु (1753-1836) का वास्तविक नाम फरजाना जेबुमित्रा था। जिन्होंने नृत्यांगन के रूप में अपना कैरियर प्रारंभ किया बाद में सरधना (मेरठा के निकट) की प्रशासिका बनी उनके पति का नाम वाल्टर रेनहार्ड्ट सोम्ब्रे थे। उनके द्वारा निर्मित चर्च को बेसिलिका ऑफ आवर लेडी ऑफ ग्रेस के नाम से जाना जाता है। उनका देहावसान 1836 में हुआ।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams