मुगल बादशाह किससे जागीर प्रदान करते थे?

(A) जागीर महाल से
(B) खालसा महाल से
(C) महाल-ए-पैबाकी से
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2002]

Answer : महाल-ए-पैबाकी से

मुगल शासक काल में जागीरदारी संकट-काल के दौरान सबसे महत्वपूर्ण परिवर्तन यह हुआ कि खालसा भूमि जागीरों के रूप में बांटी जाने लगी। इसका कारण यह था कि तब अमीर वर्ग बहुत ताकतवर हो गया और बहुत जोर-शोर से जागीरों की मांग करने लगा। मनसबदारों की भरपाई करने के लिए बादशाह ने खालसा भूमि को महाल के रूप में देने का रास्ता अपनाया। ​परिणाम यह हुआ कि थोड़े ही समय में सारी खालसा भूमि जागीरदारों के हाथों में चली गयी। इस प्रकार जो वर्ग कभी राज्य की सेवा और सहायता के लिए बनाया गया था वही अब राज्य के लिए भारी और अलाभप्रद बोझ बन गया तथ आगे चलकर राज्य के अधिकार को हड़प लिया। इस प्रकार जागीरदारी प्रथा की अंतनिर्हित विसंगतियां अब पूरी तरह उजागार हो गयी।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mughal Badshah Kisse Jagir Pradan Karte The