बेसनगर अभिलेख का हेलियोडोरस कहां का निवासी था?

(A) पुष्कलावती
(B) तक्षशिला
(C) साकत
(D) मथुरा

Question Asked : [UP/UDA LDA Spl (Pre) 2010]

Answer : तक्षशिला

'बेसनगर अभिलेख' का हेलियोडोरस तक्षशिला निवासी था। शुंग वंश के नवें शासक भागभद्र (भागवत) के शासन काल के 14वें वर्ष तक्षशिला के यवन शासक 'एण्टियाककीट्स' का राजदूत हेलियोडोरस विदिशा में वासुदेव के सम्मान में गरुण स्तंभ स्थपित किया। शुंग काल में संस्कृत भाषा का पुनरुत्थान हुआ। इसके उत्थान में महर्षि पंतजलि का विशेष योगदान था। हेलियोडोरस का गरुण स्तंभ हिंदू धर्म से संबंधित प्रथम प्रस्तर स्मारक है। इस काल में भागवत धर्म का उदय हुआ तथा वासुदेव विष्णु की उपासना प्रारंभ हुई।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Besnagar Abhilekh Ka Heliodorus Kahan Ka Nivasi Tha