भारत के संविधान की प्रस्तावना किन शब्दों से शुरू होती है?

(A) प्रजातंत्रीय भारत शब्दों में
(B) जनता के जनतंत्र शब्दों में
(C) जनता के लोकतंत्र शब्दों में
(D) हम भारत के लोग शब्दों में

Answer : हम भारत के लोग शब्दों में

Explanation : भारत के संविधान की प्रस्तावना 'हम भारत के लोग शब्दों में' शब्दों से शुरू होती है। संविधान की प्रस्तावना सभी आदर्शों को समाहित करती है मूल रूप से संविधान की प्रस्तावना नेहरू जी द्वारा प्रस्तुत तथा सर्वसम्मति से संविधान सभा द्वारा अंगीकृत उद्देश्यों के प्रस्ताव पर आधारित है। संविधान की प्रस्तावना में कहा गया है कि "हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्वसम्पन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को “सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर 1949 ई. को एतद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।
Tags : भारतीय संविधान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Ke Samvidhan Ki Prastavana Kin Shabdo Se Shuru Hoti Hai