भारतीय संविधान में ‘स्वर्ण त्रिभुज’ किन अनुच्छेदों को कहा जाता है?

(A) 11, 12, 13
(B) 16, 17, 18
(C) 14, 19, 21
(D) 18, 19, 20

Answer : अनुच्छेद-14, 19, 21

Explanation : भारतीय संविधान के अनुच्छेदों 14, 19 और 21 को 'स्वर्ण त्रिभुज' कहा जाता है। इसमें अनुच्छेद 14 समानता का अधिकार से संबंधित है। अनुच्छेद 19 स्वतंत्रता का अधिकार और अनुच्छेद 21 जीवन और स्वतंत्रता का अधिकार से संबंधित है। इन तीनों लोकप्रिय अनुच्छेदों के कारण ही इसे स्वर्णिम त्रिमूर्ति या गोल्डन ट्रायंगल कहा जाता है।
Related Questions
Web Title : Bharatiya Samvidhan Mein Swarn Tribhuj Kin Anuchchhed Ko Kaha Jata Hai