उपाधियों का अंत किस अनुच्छेद में है?

(A) अनुच्छेद-16
(B) अनुच्छेद-17
(C) अनुच्छेद-18
(D) अनुच्छेद-19

Answer : अनुच्छेद-18

Explanation : अनुच्छेद 18 मे उपाधियों का अंत करने का प्रावधान करके समता के अधिकार को और प्रभावी बनाया है इसके प्रावधानों के अंतर्गत राज्य, सेना या विद्या संबंधी सम्मान के सिवाय और कोई उपाधि प्रदान नहीं करेगा। भारत का कोई नागरिक किसी विदेशी राज्य से कोई उपाधि स्वीकार नहीं करेगा कोई व्यक्ति, जे भारत का नागरिक नहीं है, राज्य के अधीन लाभ या विश्वास के किसी पद को धारण करते हुए किसी विदेशी राज्य से कोई उपधि राष्ट्रपति की सहमति के बिना स्वीकार नहीं करेगा राज्य के अधीन लाभ या विश्वास का पद धारण करने वाला कोई व्यक्ति किसी विदेशी राज्य से या उसके अधीन किसी रूप में कोई भेंट, उपलब्धि या पद राष्ट्रपति की सहमति के बिना स्वीकार नहीं करेगा।
Related Questions
Web Title : Upadhiyo Ka Ant Kis Anuchchhed Mein Hai