भोपाल गैस कांड में कौन सी गैस लीक हुई थी?
(A) कार्बन डाई ऑक्साइड
(B) मिथाइल आइसोसाइनाइट
(C) मीथेन
(D) नाइट्रोजन
Answer : मिथाइल आइसोसाइनाइट (Methyl isocyanate, MIC)
Explanation : भोपाल गैस कांड में मिथाइल आइसोसाइनाइट (Methyl isocyanate, MIC) गैस लीक हुई थी। जिसका उपयोग कीटनाशक बनाने के लिए किया जाता था। मध्य प्रदेश के भोपाल में 2-3 दिसंबर 1984 को यह दर्दनाक हादसा हुआ था। इतिहास में जिसे भोपाल गैस कांड, भोपाल गैस त्रासदी का नाम दिया गया है। भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड नामक कंपनी के कारखाने से एक जहरीली गैस का रिसाव हुआ, जिससे लगभग 15000 से अधिक लोगो की जान गई और कई लोग अनेक तरह की शारीरिक अपंगता से लेकर अंधेपन के भी शिकार हुए। मध्यप्रदेश की तत्कालीन सरकार ने 3,787 लोगों के मरने की पुष्टि की थी, जबकि अन्य अनुमान बताते हैं कि 8000 से ज्यादा लोगों की मौत तो दो सप्ताह के अंदर ही हो गई थी और लगभग अन्य 8000 लोग रिसी हुई गैस से फैली बीमारियों के कारण मारे गये थे।
....और आगे पढ़ें
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams