ब्रिटिश पार्लियामेंट में चुना जाने वाला प्रथम भारतीय कौन था?

(A) रासबिहारी बोस
(B) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) विट्ठल भाई पटेल

Answer : दादाभाई नौरोजी

Explanation : ब्रिटिश पार्लियामेंट में चुना जाने वाला प्रथम भारतीय दादाभाई नौरोजी था। जबकि विट्ठल भाई पटेल भारत में सेन्ट्रल असेम्बली के लिए चुने जाने वाले प्रथम भारतीय थे। नौरोजी 1892 में उदारवादी दल की ओर फिन्सबरी से ब्रिटिश संसद के सदस्य चुने गए थे। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की नींव रखने वाले दादाभाई नौरोजी का जन्म बम्बई के एक गरीब पारसी परिवार में 4 सितंबर को हुआ था। उनके पिता का नाम नौरोजी पलांजी डोरडी तथा माता का नाम मनेखबाई था। दादाभाई केवल 4 वर्ष के थे, जब उनके पिता का देहांत हो गया। बम्बई के एल्फिंस्टोन इंस्टिट्यूट से पढ़ाई पूरी करने के बाद मात्र 27 वर्ष की उम्र में वे गणित, भौतिक शास्त्र के प्राध्यापक बन गए। 1906 में एक अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने स्व-शासन की मांग सार्वजनिक रूप से व्यक्त की थी, उन्होंने सबसे पहले देश को 'स्वराज्य' का नारा दिया।
Tags : आधुनिक इतिहास इतिहास प्रश्नोत्तरी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : British Parliament Me Chuna Jane Wala Pratham Bhartiya Kaun Tha