ब्रिटिश राजदूत के रूप में सर थॉमस रो भारत आया था शासन काल में :

(A) अकबर के
(B) औरंगजेब के
(C) जहांगीर के
(D) शाहजहां के

Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

Answer : जहांगीर के

जहांगीर के दरबार में आने वाले दूसरे अंग्रेज शिष्टमंडल का नायक सर टॉमस रो (1615-17 ई.) था, जो अपने कुल गुरु टेरी के साथ यहां लगभग तीन वर्ष तक रहा। ध्यातव्य है कि जहांगीर के दरबार में ब्रिटिश राजा जेम्स प्रथम का अंग्रेज राजदूत और जहांगीर के शासन काल के दौरान मुगल दरबार में उपस्थित होने वाला पहला अंग्रेज विलियम हॉकिंन्स (1608-11) था। हॉकिंन्स को जहांगीर ने 400 का मनसब तथा 'खान' की उपाधि प्रदान की थी।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : British Rajdoot Ke Roop Mein Sir Thomas Roe Bharat Aaya Tha Shasan Kaal Mein