बुलाक (Bulaak) को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) वलयः
(B) कंकणम्
(C) उर्मिका
(D) वरमौक्तिकम्

Answer : वरमौक्तिकम्

Explanation : बुलाक को संस्कृत में वरमौक्तिकम् कहते है। संस्कृत में आभूषणों के नाम अधिकतर TGT, PGT, UGC, TET आदि परीक्षाओं में ​अधिकतर पूछे जाते है। Jewellery Name in Sanskrit के अंतर्गत संस्कृत में आभूषणों के नाम भी अकसर गूगल पर सर्च किये जाते रहे है। संस्कृत में आभूषणों के मुख्य नाम जैसे– अंगूठी – अंगुलीयकम्, कड़ा – नूपुरः, घुंघरू – किंकिणी, चूड़ी – वलयम्, नथ – छोलिका, माला – ललन्तिका, हार – हारः आदि हैं। सनद रहे कि संस्कृत (Sanskrit) भाषा विश्व की प्राचीनतम भाषा मानी जाती है। आस्तिक भारतीय इसे सीधे परमात्मा के मुख से नि:सृत भाषा या वाक्प्रवाह मानते हैं, इसी से इसे 'देवभाषा' भी कहते हैं। 'संस्कृत' शब्द 'सम्+सुट्+कृ+क्त' रूप से बना है। इसका अर्थ है 'प्रकृति-प्रत्ययादि से संस्कार की गई भाषा'। संस्कृत (Sanskrit) भारतीय राज्य उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा भी है।
Tags : संस्कृत अनुवाद संस्कृत शब्दकोश
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bulaak Ko Sanskrit Mein Kya Kehte Hain