किस शासक ने विदेशों में आधुनिक रीति पर दूतावासों की स्थापना की थी?

(A) हैदर अली
(B) मीर कासिम
(C) शाह आलम II
(D) टीपू सुल्तान

Answer : टीपू सुल्तान

Explanation : टीपू सुल्तान ने विदेशों में आधुनिक रीति पर दूतावासों की स्थापना की थी। टीपू सुल्तान उद्योगों की स्थापना में रुचि लेता था, उसने देशी तथा अंतर्देशी व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मस्कट, ओर्मुज, जेद्दाह तथा अदन देशों में आधुनिक रीति से अपने राजदूतों के लिए दूतावासों की स्थापना करवाई। टीपू सुल्तान मैसूर का महान शासक था। इसने अपनी राजधानी श्रीरंगपट्टनम में ‘पादशाह' की उपाधि धारण की। टीपू की मृत्यु चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध के दौरान 1799 ई. में हो गई।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Shasak Ne Videsh Mein Adhunik Riti Par Dutavas Ki Sthapana Ki Thi