चैतन्य चरितामृत के लेखक थे?
(A) वसवेश्वर
(B) माधव
(C) रामानंद
(D) कृष्णदास कविराज
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2010]
चैतन्य चरितामृत की रचना कृष्णदास कविराज ने 1496 ई. में की थी। यह सर्वप्रथम बंगाली भाषा में लिखी गयी बाद में इसमें संस्कृत के श्लोक डाले गये। चैतन्य चरितामृत तीन भागों में विभाजित हैं — 1. आदिलीला, 2. मध्य लीला, और 3. अंत लीला। प्रत्येक भाग चैतन्य महाप्रभु के जीवन झांकी को प्रस्तुत करते हैं।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams