चिपको आंदोलन की शुरुआत किसने की थी?
(A) सुंदरलाल बहुगुणा
(B) राजेंद्र सिंह
(C) श्रीमती राधाबेन
(D) मेधा पाटेकर
Question Asked : MP Assistant Registrar Exam 2018
Answer : सुंदरलाल बहुगुणा
Explanation : चिपको आंदोलन की शुरुआत 1973 में सुंदरलाल बहुगुणा ने की थी। यह भारत के उत्तराखंड राज्य (तब उत्तर प्रदेश का भाग) में किसानो ने वृक्षों की कटाई का विरोध करने के लिए किया था। वे राज्य के वन विभाग के ठेकेदारों द्वारा वनों की कटाई का विरोध कर रहे थे और उन पर अपना परम्परागत अधिकार जता रहे थे। यह आंदोलन तत्कालीन उत्तर प्रदेश के चमोली जिले में सन 1973 में प्रारंभ हुआ। एक दशक के अंदर यह परे उत्तराखण्ड क्षेत्र में फैल गया था। इस आंदोलन की शुरुआत 1970 में भारत के प्रसिद्ध पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा, कामरेड गोविन्द सिंह रावत, चंडीप्रसाद भट्ट तथा श्रीमती गौरादेवी के नेतृत्व मे हुई थी।
....और आगे पढ़ें
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams