साइकिल चलाने वाला मोड़ लेते समय क्यों झुकता है?

(A) साइकिल की ओर आदमी की गति समान होनी चाहिए वरना साइकिल फिसल जाएगी।
(B) वह झुकता है ताकि गुरुत्व केंद्र आधार के अंदर बना रहे। यह उसे गिरने से बचाएगा।
(C) वह झुकता है ​ताकि वक्र मार्ग चलने के लिए पहियों पर दबाव डाला जा सके
(D) वह झुकता है ताकि वक्र और तेजी से पार कर सकें

Question Asked : [RRB Bangalore ASM Exam 17-10-2004]

Answer : वह झुकता है ताकि गुरुत्व केंद्र आधार के अंदर बना रहे। यह उसे गिरने से बचाएगा।

साइकिल चलाने वाला मोड़ लेते समय वह झुकता है ताकि गुरुत्व केंद्र आधार के अंदर बना रहे। यह उसे गिरने से बचाएगा। साइकिल चलाने वाला मोड़ लेते समय इसलिए झुकता है क्योंकि गुरुत्व केंद्र आधार के अंदर बना रहे और गिरने से बचेगा। किसी वस्तु का गुरुत्व केंद्र वह बिंदु हैं जहां संपूर्ण वस्तु पर लगा गुरुत्वीय बल क्रिगा करता हुआ माना जा सकता है। नियमित आकार एवं एक समान घनत्व वाली वस्तुओं का गुरुत्व केंद्र उनके ज्यामितीय केंद्र पर होता है।
Tags : भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Cycle Chalane Wala Mod Lete Samay Kyu Jhukta Hai