तेल की बूंद पानी पर क्यों फैल जाती है?

(A) तेल का पृष्ठ तनाव अधिक होता है
(B) जल का पृष्ठ तनाव अधिक होता है
(C) तेल की श्यानता अधिक होती है
(D) जल की श्यानता अधिक होती है

Question Asked : [SSC Multi Tasking Staff Exam 16-05-2014]

Answer : जल का पृष्ठ तनाव अधिक होता है

तेल का पृष्ठ तनाव (Surface tension) पानी की तुलना में कम होती है। इस कारण जब तेल को पानी की सतह पर गिरा दिया जाता है, तब तेल की बूंदों के सभी पक्षों पर बल लगता है जो इसे फैला देता है। इस प्रकार, तेल की एक छोटी बूंद भी पानी पर फैल जाती है। पृष्ठ तनाव के कारण स्थिर जल की सतह पर मच्छरों का लार्वा तैरते रहते हैं, परंतु जल में मिट्टी का तेल छिड़क देने पर उसका पृष्ठ तनाव कम हो जाता है, जिससे लार्वा पानी में डूबकर मर जाते हैं।
Tags : भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Tel Ki Boond Pani Par Kyon Fel Jati Hai