दजिया और चिमाता राजस्थान की किस जनजाति से सहसंबंधित हैं?

(A) मीना
(B) भील
(C) गरासिया
(D) सहरिया

Answer : भील

Explanation : दजिया और चिमाता राजस्थान की भील जनजाति से सहसंबंधित हैं। भील आदिवासियों द्वारा मैदानी भागों को जलाकर की जाने वाली खेती को दजिया कहते है इसका दूसरा नाम झूमटी भी है। वही पहाड़ी ढ़लानों पर की जाने वाली झमिंग खेती को भील लोग चिमाता या वालरा कहते हैं। राजस्थान में मीणा जनजाति के बाद भील दूसरी सर्वाधिक बड़ी जनजाति है। इसका सर्वाधिक संकेंद्रण राजस्थान के दक्षिणी और दक्षिणी-पश्चिमी पहाड़ी क्षेत्रों यथा बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ एवं सिरोही जिलों में पाया जाता है। भील शब्द द्रविड भाषा के बील' का अपभ्रंश है जिसका अर्थ है 'तीर-कमान। भीलों का मुख्य अस्त्र तीर-कमान है। उदयपुर राज्य के गजेटियर के अनुसार भी भील नाम द्रविड़ भाषा के शब्द 'बील' से लिया गया है, जिसका अर्थ धनुष होता है, जो कि भील जनजाति का मुख्य हथियार है। कुछ भील विद्वान 'भील' शब्द की उत्पत्ति संस्कृत भाषा की क्रिया, जिसका अर्थ निशाना लगाना होता है, से भी मानते हैं। जनगणना 2011 के अनुसार बांसवाड़ा जिले में भीलों की आबादी (लगभग 13.40 लाख) सर्वाधिक है। इसके बाद दूंगरपुर (6.47 लाख) एवं उदयपुर (6.52 लाख) जिले का स्थान है। राजस्थान में भीलों की कुल आबादी 41 लाख के लगभग है, जो राज्य की कुल जनजाति जनसंख्या का 4438 प्रतिशत है।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Dajiya Aur Chimata Rajasthan Ki Kis Janjati Se Sambandhit Hai