दिल्ली में लाल किले को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर कब घोषित किया गया?

(A) 1 फरवरी 2008 को
(B) 16 जनवरी 2009 को
(C) 28 जून 2007 को
(D) 16 फरवरी 2006 को

Answer : 28 जून 2007 को

Explanation : दिल्ली में लाल किले को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर 28 जून 2007 को घोषित किया गया था। दिल्ली की ऐतिहासिक इमारतों में से एक लाल किला का निर्माण मुगल सम्राट शाहजहां ने करवाया था। शाहजहां ने ग्यारह वर्षों तक आगरा में मुगल सम्राट की हैसियत से शासन किया। उसे आगरा की गर्मी पसन्द नहीं आई। वर्ष 1639 में उसने राजधानी को आगरा से दिल्ली ले जाने का निश्चय किया। यही से दिल्ली में लाल किला बनने की कहानी शुरू हुई, जिसके बाद शुक्रवार 12 मई, 1639 की रात को किले की आधारशिला रखी गई। लाल किले का निर्माण पूरा होने में 9 वर्ष तीन महीने का समय लगा और इसकी लागत 9 करोड़ रुपए आई। शाहजहां के शासन काल में लाल किले को 'उर्दू-इ-मुअल्ला' कहा जाता था। लेकिन अकबर शाह I और बहादुरशाह II के शासन काल में इसे 'किला-इ-मुअल्ला' कहा जाने लगा।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Delhi Mein Lal Kile Ko Unesco Dwara Vishwa Dharohar Kab Ghoshit Kiya Gaya