क्रांतिकारी नेता सूर्य सेन का उपनाम क्या है?
(A) लोकमान्य
(B) सूर्य बेसरा
(C) मास्टर दा
(D) मास्टर सेन
Explanation : क्रांतिकारी नेता सूर्य सेन का उपनाम 'मास्टर दा' था। उनको द हीरो ऑफ चिट्टागोंग के नाम से भी जाना जाता है। सूर्यसेन का जन्म 22 मार्च 1894 में बंगाल के चटगांव (अब बांग्लादेश में) हुआ था। वह 1918 में रिवोल्यूशनरी पार्टी में शामिल हुए और 1921 में असहयोग आंदोलन में हिस्सा लिया। उन्होंने 23 दिसंबर 1923 को पहरटैली रेलवे कार्यालय को लूट लिया। अंग्रेजों के लूटे हथियारों से ही उन्हें नेस्तनाबूद करने का काम करने लगे। 500 सदस्यों के साथ इंडियन रिपब्लिक आर्मी तैयार कर अंग्रेजी शासन के पसीने छुड़ाए। महज 41 साल की उम्र में अंग्रेजों ने चटगांव सेंट्रल जेल में 12 जनवरी, 1934 को उन्हें और उनके साथी तारकेश्वर सहित फांसी पर लटका दिया।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams