डेट्रायट किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?

(A) वस्त्र
(B) सीमेंट
(C) इस्पात
(D) ऑटोमोबाइल

Answer : ऑटोमोबाइल

Explanation : डेट्रायट ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए प्रसिद्ध है। संयुक्त राज्य अमरीका में मिशिगन झील के दक्षिण-पूर्व में डेट्राइट नदी किनारे स्थित डेट्राइट (Detroit) एक औद्योगिक नगर है। इसकी स्थापना फ्रेंच ट्रैडिंग पोस्ट के रूप में 1710 में हुई थी। 1760 में इस पर ब्रिटिश आधिपत्य हो गया था। अमरीकी क्रांति के दौरान यह प्रमुख केंद्र था। यह जनरल मोटर्स, चिस्लर और फोर्ड कंपनियों का मुख्यालय है। यह मोटरगाड़ी, इस्पात, औषधि, मशीन टूल्स, टायर और वार्निश पेंट बनाने का मुख्य केंद्र है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी विश्व का भूगोल
Related Questions
Web Title : Detroit Kis Udyog Ke Liye Prasidh Hai