हीरो दिलीप कुमार का असली नाम क्या है?

Answer : मोहम्मद युसूफ़ ख़ान (Muhammed Yusuf Khan)

Explanation : दिलीप कुमार हीरो का असली नाम मोहम्मद युसूफ़ ख़ान है। उनके पिता का नाम लाला ग़ुलाम सरवर था जो फल बेचकर अपने परिवार का ख़र्च चलाते थे। दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसम्बर, 1922 को वर्तमान पाकिस्तान के पेशावर शहर में हुआ था। पिता के व्यापार में घाटा होने के कारण वह पुणे की एक कैंटीन में काम करने लगे थे। इसलिए इनका शुरुआती जीवन तंगहाली में ही गुजरा। कैंटीन में काम करने के दौरान ही देविका रानी की पहली नज़र उन पर पड़ी और उन्होंने दिलीप कुमार को अभिनेता बना दिया। देविका रानी ने ही 'युसूफ़ ख़ान' की जगह उनका नया नाम 'दिलीप कुमार' रखा। पच्चीस वर्ष की उम्र में दिलीप कुमार देश के नंबर वन अभिनेता के रूप में स्थापित हो गए थे। दिलीप कुमार की पहली फिल्म 'जुगनू' थी।
Related Questions
Web Title : Dilip Kumar Ka Asli Naam Kya Hai