भारत के ल‍िए पहला ऑस्‍कर अवॉर्ड किसने जीता था?

(A) आशुतोष गोविरकर
(B) आमिर खान
(C) विजय सांपला
(D) गुरु दत्त

Answer : भानू अथैया

Explanation : भारत के ल‍िए पहला ऑस्‍कर अवॉर्ड भानू अथैया ने जीता था। बालीवुड की मशहूर कास्ट्यूम डिजाइनर भानू अथैया का जन्म महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 28 अप्रैल 1929 को हुआ था। उन्होंने हिंदी सिनेमा में गुरु दत्त की 1956 की सुपरहिट फिल्म सीआईडी में कॉस्ट्यूम डिजाइनर के रूप में अपने करियर की शुरूआत की थी। रिचर्ड एटेनबॉरो की फिल्म गांधी के लिये 1983 में उन्हें ब्रिटिश कॉस्ट्यूम डिजाइनर जॉन मोलो के साथ बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का ऑस्कर पुरस्कार मिला था। महात्मा गांधी की भव्य बायोपिक ने उस ऑस्कर में सबसे ज्यादा आठ पुरस्कार जीते थे। हालांकि अथैया ने 2012 में अपना ऑस्कर सुरक्षित रूप से रखे जाने के लिये एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज को लौटा दिया था। बतौर कास्टयूम डिजाइनर भानू ने 100 से ज्यादा बालीवुड फिल्मों में काम किया था। अथैया ने पांच दशक के अपने लंबे करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों के लिए अपना योगदान दिया। उन्हें गुलजार की फिल्म लेकिन (1990) और आखिरी बार आशुतोष गोविरकर की फिल्म लगान (2001) के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था। 15 अक्टूबर, 2020 को मुंबई में उनका निधन हो गया।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Ke Liye Pahla Oscar Award Kisne Jita Tha