ईस्ट इंडिया कंपनी के किस अंग्रेज गवर्नर को औरंगजेब द्वारा भारत से निष्कासित किया गया?
(A) आंगियर
(B) सर जॉन चाइल्ड
(C) सर जॉन गेयर
(D) सर निकोलस वेट
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2008]
औरंगजेब ने 1686 ई. में अंग्रेज गवर्नर सर जानचाइल्ड को हुगली में परास्त कर उसे बाहर खदेड़ दिया था। अंग्रेजों ने हुगली का बदला बालासोर के मुगल किले पर धावा बोल कर लिया। मुगलों ने हुगली से अंग्रेजों को पलायन करने के लिए विवश किया जिससे अंग्रेजों को एक ज्वारग्रस्त द्वीप पर शरण लेनी पड़ी।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams