यूरोप में यूरो मुद्रा का प्रचलन कब शुरू हुआ?

(A) 3 मई, 1999
(B) 1 जनवरी, 2002
(C) 1 नवंबर, 2000
(D) 1 जनवरी, 2009

Answer : 1 जनवरी, 2002

Explanation : यूरोप में यूरो मुद्रा का प्रचलन 1 जनवरी, 2002 को शुरू हुआ था। यूरोपीय संघ (EU) के 12 सदस्यों–ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, ग्रीस, आयरलैंड, लक्जमबर्ग, नीदरलैंड, इटली, पुर्तगाल और स्पेन ने अपने यहां साझा मुद्रा-यूरो (EURO) का चलन शुरू किया। बाद में वर्ष 2007 में स्लोवेनिया और वर्ष 2008 में माल्टा व साइप्रस द्वारा भी 'यूरो' अपना लिये जाने से 'यूरो वाले' देशों की संख्या 15 हो गई। 1 जनवरी, 2009 से यूरोपीय संघ के एक अन्य सदस्य स्लोवाकिया ने भी 'यूरो' को अपना लिया, जिससे यूरोवाले देशों की संख्या अब 16 हो गई है।
Tags : अन्तर्राष्ट्रीय संगठन
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Europe Mein Euro Mudra Ka Prachalan Kab Shuru Hua