फर्रुखसियर को किसने पदच्युत किया एवं उसका वध किया?
(A) जुल्फिकार खान
(B) जहांदार शाह
(C) सैयद बंधु
(D) सादत खान
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2006]
मुगल बादशाह फर्रुखसियर ने सैय्यद बंधुओं सैय्यद अब्दुल्ला खां बारहा तथा सैय्यद हुसैन अलीखां बारहा की सहायता से 11 फरवरी 1713 को जहांदार शाह की हत्या करके राजसिंहासन पर अपना अधिकार किया था। बादशाह बनने के बाद उसने अब्दुल्ला खां को वजीर तथा हुसैन अली को मीर बख्शी नियुक्त किया। परंतु शीघ्र ही उसने सैय्यद बंधुओं के जुए को उतार फेंकने की सोची तथा इस हेतु एक षड्यंत्र रचा। किंतु सैय्यद बंधु सम्राट से अधिक चालाक थे और उन्होंने मराठा सैनिकों की सहायता से 28 अप्रैल, 1719 को सम्राट का गलाघोंट दिया। उसकके शव को हुमायूं के मकबरे में दफनाया गया तथा सैय्यद बंधुओं ने रफी-उद्-दरजात को अगला बादशाह घोषित किया।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams